रीवा में पड़ोसी युवक ने साथी संग मिलकर की बुजुर्ग महिला की हत्या, चोरी करने घर में घुसे थे आरोपी, गिरफ्तार

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
रीवा में पड़ोसी युवक ने साथी संग मिलकर की बुजुर्ग महिला की हत्या, चोरी करने घर में घुसे थे आरोपी, गिरफ्तार

अविनाश तिवारी, REWA. रीवा की बैकुंठपुर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों ने चोरी के इरादे से महिला के घर में प्रवेश किया था जहां चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए महिला ने उन्हें देख लिया था। तभी उन्होंने महिला से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे। 



सतना में छुपा था आरोपी



5 दिन पहले बैकुंठपुर थाना इलाके के मुडियारी गांव में पुलिस को बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सबूत जुटाए। इसके बाद आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस की टीम सतना पहुंची जहां घटना को अंजाम देकर आरोपी अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था। जिससे पूछताछ करने पर महिला की हत्या का खुलासा हुआ।



बुजुर्ग महिला के पड़ोस में ही रहता था आरोपी



बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बुजुर्ग महिला के पड़ोस में रहता था और उसने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया। दोनों आरोपी महिला के घर में घुस गए इस बीच चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए महिला ने आरोपियों को देख लिया और तब आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी।



आरोपियों को घर सुनसान होने की थी जानकारी



पुलिस की मानें तो जब आरोपी चोरी की वारदात के इरादे से महिला के घर में घुसे थे तो उन्हें पता था कि घर सुनसान है और घर में बुजुर्ग  महिला के अलावा कोई नहीं है। जिसकी वजह से वे आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं लेकिन जब महिला ने आरोपियों को देख लिया तो उसने विरोध किया। तभी आरोपियों ने महिला के गले से मंगलसूत्र को खींचने की कोशिश की गई और मंगलसूत्र वहीं पर टूट गया तब आरोपियों ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी। वहीं आरोपी महिला की हत्या करने के बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत 700 रुपए नगदी लेकर मौके से फरार हो गए।



हत्या में बलात्कारी बालक भी शामिल



पुलिस का कहना है कि घटना के बाद पड़ोस में रहने वाले युवक पर लोगों ने संदेह जताया तब पुलिस की टीम ने युवक की तलाश शुरू की जो अपने रिश्तेदार के यहां सतना में घूम रहा था जिसे पुलिस की टीम ने पकड़ा तो उसने घटना से जुड़े सारे राज खोल दिए और उसके सहयोग करने वाले एक बलात्कारी बालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


MP News एमपी न्यूज Elderly woman murdered Rewa thieves killed elderly woman Rewa killers arrested Rewa रीवा में बुजुर्ग महिला की हत्या रीवा में चोरों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या रीवा में हत्यारे गिरफ्तार
Advertisment